छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व छेरछेरा (Cherchera 2026) के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुभकामना संदेश:

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समस्त प्रदेशवासियों को छेरछेरा और शाकंभरी जयंती की बधाई देते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा ने भी इस लोक उत्सव पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध दानशीलता की परंपरा को नमन करते हुए नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
आज की सुर्खियां न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक श्री धर्मेंद्र शर्मा एवं समस्त न्यूज़ परिवार की ओर से भी आप सभी को ‘छेरछेरा, कोठी के धान ल हेरते हेरा’ के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह त्योहार हमारी ‘दान’ की गौरवशाली परंपरा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। आप सभी का भविष्य धान की सुनहरी बालियों की तरह चमकता रहे।
जय जोहार, जय छत्तीसगढ़!




