*छात्रावास का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

:- थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:-आरोपी के कब्जे से ताला तोड़ने मे प्रयुक्त लोहे का रॉड, टुटा हुआ ताला एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी किया गया बरामद।
:- आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जस रही लगातार सख्त कार्यवाही।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अकरम खान साकिन सुभाषनगर जिला दुर्ग हाल मुकाम शिवधारी कॉलोनी अंबिकापुर द्वारा दिनॉक 24/08/25 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी लाईवलीड कालेज अम्बिकापुर में सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ है, कि दिनांक 24/8/25 कों लाईवलीहुड कालेज अ०पुर के बालिका छात्रावास नमनाकला में अभिषेक सोनी निवासी सतीपारा अंबिकापुर द्वारा छात्रावास का पीछे का ताला तोड़कर अंदर घुसकर छात्रावास के अंदर लगा पंखा एवं एल्यूमिनियम फेम निकाल कर ले जाने की तैयारी कर रहा था, उसी समय आस पास के लोगो की सूचना पर आरोपी कों मौक़े से पकड़ा गया है, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 487/25 धारा 331(3), 305(ए), 62 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान प्रार्थी, गवाहों के कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम *अभिषेक सोनी उर्फ़ छोटू आत्मज जवाहर सोनी उम्र 23 वर्ष उम्र साकिन सत्तीपारा क़र्बला के पास थाना अंबिकापुर* का होना बताये, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर छात्रावास का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड एवं टुटा हुआ ताला, घटना मे प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, मुक्ति कुजूर, आरक्षक रमन मण्डल, जानकी राजवाड़े, संजय कुजूर सक्रिय रहे।




