सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव — राष्ट्रीय सेवा योजना का भव्य समापन ग्राम पंचायत इला में

-:- सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर का समापन्न -:-

पत्थलगांव — संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से संबद्वता प्राप्त सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव द्वारा- ग्राम पंचायत इला में सात दिवसीय एन. एस. एस. शिविर का समापन्न ,सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती,ॐ भारत माता व प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद की छाया प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का समापन्न की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया है,मुख्य अतिथि माननीया श्री मति संपति नाग सरपंच ग्राम पंचायत ईला, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र पाल धीरही ज़ी उपसरपंच ईला,विशिष्ट अतिथि – श्री मुरारी लाल अग्रवाल जिला संघ चालक जिला कांसाबेल, डॉ. बी एल भगत उपाध्यक्ष समिति पत्थलगांव, श्याम सुंदर अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य, सह व्यवस्थापक अनूप मित्तल, कमलेश चंद्रा, संजय शर्मा, बीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुई मंचाशीन अतिथियों का स्वागत तिलक व पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया, संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल का विशेष ध्मार्गदर्शन होता रहा, कार्यक्रम का संचालन श्री मति रिंकी यादव ने की,समापन्न की कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया है, स्वयं सेवकों ने अपना अनुभव कथन प्रस्तुत किया, एन एस एस प्रभारी टकेशवर यादव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,कार्यक्रम क़ो व्यवस्थित अनुशाषित ढंग से संपन्न कराने में विद्यालय के समस्त आचार्य व दीदियों की विशेष भूमिका रही, स्वयं सेवकों ने विभिन्न भाषाओ पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रदर्शित किया,ग्राम पंचायत इला के समस्त ग्रामवासी एन एस एस शिविर की समस्त गतिविधि से प्रभावित हुए, जागरूकता का संदेश दिया है, ग्राम पंचायत उपसरपंच देवेन्द्र पाल धीरही ने कहा हमें गर्व है – संस्था के प्राचार्य पाढ़ी ज़ी क़ो मैं विशेष धन्यवाद देता हूँ, की, एन एस एस शिविर के लिए ग्राम इला का चयन किया,जो छाप बच्चे, आचार्य परिवार छोड़कर जा रहें हैं, ग्राम पंचायत इला के लिए स्मरणीय है,संघ चालक मुरारी ज़ी ने कहा कि निश्चित ही योजना से स्वयं सेवकों का सर्वांगीण विकास होगा, कड़ाके की ठंड में बच्चे निष्ठा पूर्वक शिविर में उपस्थित हुए है,आप सभी धन्यवाद के पात्र है,सरपंच महोदया संपति नाग ज़ी ने कही कि वास्तव में क्षणिक समय में जो बच्चे ने नेतृत्व गुण का विकास करके दिखाया है सराहनिय है, गरीब सुदामा नाटक से ग्रामवासी अत्यंत प्रभावित हुए, सात दिवसीय शिविर के बीच सत्र में आकस्मिक उपस्थित रहें- डॉ. एस. एन. पाण्डेय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ समन्यवक सरगुजा विश्वविद्यालय अंबिकापुर, प्रो विनायक साय जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला प्रकोष्ठ जशपुर, श्रीमती शशि साय जी, सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में बौद्धिक चर्चा भी संपन्न हुई
, अंत में विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी ज़ी ने, ग्राम पंचयात के समस्त ग्रामवासी क़ो आशीर्वाचन देते हुए, धन्यवाद ज्ञापित किया भारतमाता की आरती उपरांत कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई




