*ERSS डायल-112 (Next Phase) सरगुजा के सफल संचालन हेतु दो दिवसीय MDT प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*•

:- डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मचारियों एवं ERV चालकों को सी-डेक रायपुर द्वारा दिए गए नये PFT (Portable Field Tarminal) सिस्टम उपकरण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण।
:-कुल 37 पुलिस कर्मचारी एवं वाहन ड्राइवर हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित।
:- त्वरित सेवा एवं उन्नत उपकरणो के माध्यम से डायल 112 की योजना कों और अधिक प्रभावी बनाने आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम।
:- रिस्पॉन्स टाइम कम करने सहित आपातकालीन सेवा मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं किये जाने हेतु किया गया निर्देशित।
डायल 112 की आपातकालीन सेवाओ कों और अधिक प्रभावी बनाने के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.)के दिशा निर्देशन मे ERSS डायल-112 (Next Phase) सरगुजा के सफल संचालन हेतु दो दिवसीय MDT प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर के सभाकक्ष मे डायल 112 के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व मे डीसीसी डायल-112 अंतर्गत सरगुजा में संचालित डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मचारियों एवं ERV चालकों को ERSS डायल-112 (Next Phase) सरगुजा के सफल संचालन हेतु सी-डेक रायपुर द्वारा दिए गए नये PFT (Portable Field Tarminal) सिस्टम उपकरण के संबंध में सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रशिक्षण मे शामिल होने आये डायल 112 के पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों रिस्पॉन्स टाइम कम करने के साथ साथ आपातकालीन सेवा मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रशिक्षण मे PFT के कार्य करने के तरीके कों विस्तार पूर्वक समझने हेतु निर्देशित किया गया, बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डायल 112 मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को सूचनाओ को PFT के माध्यम से प्राप्त करने, सूचना प्राप्त होने पर किस प्रकार कार्यवाही करने, कम से कम समय में प्राप्त सूचनाओं का नियमानुसार निस्तारण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, प्रशिक्षण के पहले दिन आयोजित सत्र में जिले के 16 पुलिसकर्मी, डीसीसी डायल-112 से 3 पुलिसकर्मी एवं 18 ERV चालक कुल 37 पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे डीसीसी डायल-112 सरगुजा से प्रधान-आरक्षक संजीव कुमार त्रिपाठी, आरक्षक मोहन पवार एवं आरक्षक महेन्द्र कुमार गोंड एवं डायल 112 मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी एवं वाहन चालक उपस्थित रहे।




